जियो टीवी पर एजुसेट के चारों चैनल
दरअसल दो माह बाद अब हरियाणा सरकार को लगने लगा है कि टीवी व एजुसेट चैनलों के जरिये ऑनलाइन पढ़ाई में अड़चन आ रही है। गांवों में केबल सुविधा नहीं होने की वजह से विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इसलिए अब सरकार ने रिलायंस जियो के साथ एमओयू साइन किया है। रिलायंस अपने नेटवर्क के जरिये गांवों के बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाई में मदद करेगा। सरकार की नई पहल से विद्यार्थी टीवी, लैपटोप, डेस्कटॉप, टेबलेट व मोबाइल के माध्यम से एजुसेट के चारों चैनल देख सकेंगे।
यह भी कहा जा रहा है कि शिक्षा विभाग के साथ हुए एमओयू के तहत 52 लाख विद्यार्थियों यह सेवा मिलेगी। बहुत संभव है कि जून के अगले सप्ताह से जियो नेटवर्क अपना काम शुरू कर दे। हरियाणा में इस समय जियो के करीब नब्बे लाख उपभोक्ता हैं। टेलीकॉम की जानकारी रखने वालों का कहना है कि हरियाणा में जिओ के एक करोड़ से अधिक उपभोक्ता हो जाएंगे तो इससे कंपनी को भी फायदा होगा।
माना जा रहा है कि जियो नेटवर्क के जरिये पढ़ाई से राज्य में रिलायंस जिओ उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ेगी। हालांकि जियो नेटवर्क के जरिये विद्यार्थियों को ऑनलाइन पढ़ाई मुफ्त में करवाई जाएगी। प्रदेश में 22 मार्च को लॉकडाउन के साथ ही स्कूल व अन्य शैक्षणिक संस्थान बंद हो गए थे। नये आदेश के अनुसार हरियाणा में देश के अन्य राज्यों की तर्ज पर अगस्त माह तक स्कूल बंद रहेंगे।
Comments
Post a Comment