अब सरकारी स्कुल में एडमिशन........
हरियाणा : अब सरकारी स्कुल में एडमिशन के लिए एसएलसी की जरूरत नहीं अब बिना एसएलसी के भी सरकारी स्कूल में एडमिशन हो जायेगा
हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय के एक पत्र 20/5-2020 ACD (15 )के अनुसार यह कहा गया की बहुत सारे स्कूल मुखियाओं और अध्यापक संगठनो द्वारा विभाग के संज्ञान में लाया गया की बहुत से विद्यार्थी सरकारी विद्यालयों में दाखिला लेने के लिए प्रयासरत है लेकिन गैर सरकारी विद्यालयों द्वारा उनको SLC (School Leaving Certificate)जारी नहीं किये जाने के कारण ऑनलाइन एडमिशन संभव नहीं हो पा रहा जिसके चलते बहुत सारे विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है इस पर संज्ञान लेते हुए विभाग ने यह निर्णय लिया है की अब जो भी बच्चा सरकारी स्कूल में दाखिला लेना चाहे उसे तुरंत सरकारी स्कूल में दाखिला दिया जाये सरकारी स्कूल को इस विद्यार्थी के पिछले स्कूल को इसके दाखिले की लिखित सुचना देते हुए 15 दिनो के अंदर online SLC जारी करने का आग्रह किया जाये इस बात का उल्लेख किया जाए की यदि 15 दिनों के अंदर online SLC जारी नहीं की जाती या 15 दिनों अंदर online SLC प्राप्त नहीं हुआ तो स्वतः ही जारी किया हुआ मान लिया जायेगा
पत्र में यह भी कहा गया है की covid 19 की त्रासदी के कारण किसी भी विद्यार्थी की औपचारिक शिक्षा नकारात्मक रूप से प्रभावित नहीं होनी चाहिए शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की अनुपालना में विधार्थी अपनी इच्छा के विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने के लिए अधिकृत है
हरियाणा विद्यालय शिक्षा निदेशालय के एक पत्र 20/5-2020 ACD (15 )के अनुसार यह कहा गया की बहुत सारे स्कूल मुखियाओं और अध्यापक संगठनो द्वारा विभाग के संज्ञान में लाया गया की बहुत से विद्यार्थी सरकारी विद्यालयों में दाखिला लेने के लिए प्रयासरत है लेकिन गैर सरकारी विद्यालयों द्वारा उनको SLC (School Leaving Certificate)जारी नहीं किये जाने के कारण ऑनलाइन एडमिशन संभव नहीं हो पा रहा जिसके चलते बहुत सारे विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को कई तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है इस पर संज्ञान लेते हुए विभाग ने यह निर्णय लिया है की अब जो भी बच्चा सरकारी स्कूल में दाखिला लेना चाहे उसे तुरंत सरकारी स्कूल में दाखिला दिया जाये सरकारी स्कूल को इस विद्यार्थी के पिछले स्कूल को इसके दाखिले की लिखित सुचना देते हुए 15 दिनो के अंदर online SLC जारी करने का आग्रह किया जाये इस बात का उल्लेख किया जाए की यदि 15 दिनों के अंदर online SLC जारी नहीं की जाती या 15 दिनों अंदर online SLC प्राप्त नहीं हुआ तो स्वतः ही जारी किया हुआ मान लिया जायेगा
पत्र में यह भी कहा गया है की covid 19 की त्रासदी के कारण किसी भी विद्यार्थी की औपचारिक शिक्षा नकारात्मक रूप से प्रभावित नहीं होनी चाहिए शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 की अनुपालना में विधार्थी अपनी इच्छा के विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने के लिए अधिकृत है
good
ReplyDelete15 din hi kyu
ReplyDelete15 din hi kyu
ReplyDeleteThanks for sharing such posts with us. This is really very interesting topic for your readers to grab more knowledge about it. For more updates on Mamaearth Hairfall Products , please visit.
ReplyDelete